18 लाख की लागत से बनेगा सुलभ शौचालय - मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक ने किया शिलान्यास


रूड़की:- मलकपुर चुंगी स्थित बीएसएनल एक्सचेंज के नजदीक रुड़की विधायक एवं नगर निगम अधिकारियों एवं सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के अधिकारियों द्वारा रविवार को सुलभ कांप्लेक्स के लिए शिलान्यास हुआ।इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य सुभाष वर्मा सहकारी बैंक के पूर्वचेयरमैन सुशील चौधरी ने पूजन-अर्चन के साथ आधारशिला रखी। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के कंट्रोल ऑफिसर सतीश चंद्र पटेल ने बताया कि इसके निर्माण में लगभग छः माह का वक्त तथा 18 लाख पाँच हजार रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है।


नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि काफी समय से शहर के व्यापारियों एवं आम जनता के लिए इस प्रकार के सुलभ शौचालय की काफी आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री घोषणा के बाद शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों में सुलभ अत्याधुनिक शौचालय बनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल उप नियंत्रक उदय कुमार सिंह, प्रभारी संजय कुमार भट्ट, रुड़की नगर निगम के एसएनए चंद्रकांत भट्ट, जेई जगदीश लाल अरोड़ा, सहित रुड़की नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता