13 दुकानदारों का पुलिस ने काटा चालान – अवैध रूप से किया जा रहा था यह काम – आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही


रूड़की:– सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की सोत बी चौकी पुलिस इंचार्ज अंकुर शर्मा ने पुलिस टीम के अवैध रूप से मीट बेच रहे 13 दुकानदारों के चालान काटने की कार्यवाही की है पुलिस को जानकारी मिली कुछ दुकानदार बिना लाइसेंस के ही खुद ही मीट काटकर बेच रहे है जिसके बाद सोत बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से मीट बिकने वाली दुकानों पर पहुंचे और उनसे लाइसेंस और अधिकृत स्लाटर के बिल मांगे जिनको दुकानदार दिखा नहीं पाए जिसके बाद पुलिस ने 13 दुकानों के चालान काट दिए है।


बता दे की हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार ऐसे अवैध दुकानदारों पर लगातार कार्यवाही कर रही जो बिना किसी लाइसेंस और अधिकृत स्लाटर हाउस से लिए बिना ही खुद ही जानवर को काटकर मीट का अवैध वव्यापार कर रहे है बीते दिन भी एसडीएम रविंद्र बिष्ट शिकायत मिलने पर एक दूकान पर छापा मारकर सील किया था।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता