विकसित ज्ञानकलश क्रिकेट मैदान व एकेडमी का न्याय मूर्ति विनित सरन व आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शुभारंभ किया गया 


सहारनपुर:- जनपद के क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए आज से एक नये अध्याय की शुरूआत हो चुकी है, जिसके चलते सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विकसित ज्ञानकलश क्रिकेट मैदान व एकेडमी का आज उच्चतम न्यायालय के न्याय मूर्ति विनित सरन व आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा शुभारंभ किया गया और जनपद सहित अन्य आसपास के राज्यों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।


आज अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटर नेशनल स्कूल में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ज्ञान कलश क्रिकेट एकेडमी का आज सुप्रीम कोर्ट के न्याय मूर्ति विनित सरन, आईपीएल चेयरमैन व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का लोकार्पण कर किया तथा न्याय मूर्ति विनित सरन व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मैदान का निरीक्षण कर वहां तैयार की गई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की पिच का अवलोकन कर वहां खिलाडियों के साथ बैट बॉट से हाथ भी आजमायें। तत्पश्चात मंच पर पहुंचने पर अतिथियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय संस्थापक व नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि यह पूरे जनपद ही नहीं, बल्कि आसपास के जनपदों के खिलाडिय़ों के साथ एक नये अध्याय की शुरूआत होने जा रही है। इस मैदान से अब राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद के खिलाडियों को खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में एसडीए के चेयरमैन अकरम सैफी की अहम भूमिका है, जिनके अथक प्रयासों से आज यह कार्य सफल हो सका है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के चीफ तकनीकी पिच प्रशिक्षक शिव कुमार यादव की देखरेख में यह पिच बनाई गई है और अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राकेश तिवारी जो बीसी लेवल 2 का कोर्स किए हुए है और खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा समय-समय पर अन्य टेस्ट खिलाड़ी भी खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन करने के लिए यहां पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इन खिलाडिय़ों को हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे कि उनके खेल पर कोई प्रभाव न पड़े। मुख्य अतिथि न्याय मूर्ति विनित सरन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में पढाई के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है, जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का भले ही मैदान तैयार न हुआ हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर का मैदान तैयार हुआ है, उन्हें आशा है कि यह मैदान शीघ्र ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित होगा। यह अथक प्रयास जनपद के इतिहास में मील का पत्थर बनेगा। आईपीएल चेयरमेन राजीव शुक्ला ने कहा कि यह जनपद के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और अब यहां से राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में जनपद से अन्डर 19, अन्डर 23 में पांच खिलाड़ी रणजी मैच खेल रहे है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि से गरीब खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा और यह जनपद के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होने जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि जनपद की प्रतिभाओं के खेल को निखारने के लिए आज जो यह नई शुरूआत की गई है, यह वास्तव में खिलाडिय़ों के साथ-साथ जनपदवासियों के लिए नई इबारत लिखने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह इस कार्य में अपना हर संभव सहयोग देंगे। इस अवसर पर एसडीसीए के निदेशक अकरम सैफी, एसडीसीए अध्यक्ष अमर गुप्ता, एसडीए सचिव लतीफुर्रहमान, ज्ञान कलश स्कूल सचिव रवि सिंघल, एसडीसीए कोषाध्यक्ष साजिद उमर, उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, पाल्ली कालड़ा, परविंदर सिंह,सैयद मशकूर,वकार अहमद,सत्यम शर्मा, राकेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, आदिल खान, राजीव गोयल टप्पू, नरेंद्र कौशिक विक्की चौधरी, आमिर क़ुरैशी, रविकांत धीमान, रणधीर कपूर, विनय कुमार, सचिन सैनी,बार संघ के अध्यक्ष आदित्य अंगीरस, सपा महानगर अध्यक्ष आज़म शाह, सैयद हस्सान आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- जोगेनदर कल्याण