इटावा/जसवंतनगरः- उ0प्र0 काँग्रेस कमेटी के आहवाहन पर ब्लाक काँग्रेस कमेटी जसवंतनगर के नेताओ ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल बढ़ोत्तरी के विरोध में लालटेन जुलूस निकाला।
यह जुलूस बस स्टेंड चैराहे से शुरू हुआ और छोटा चैराहा होते हुये नगर पालिका तक विरोध प्रदर्शन किया और यह कांग्रेसी लोगो ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुये योगी मोदी की सरकार नही चलेगी नही चलेगी वढो हुये बिजली के बिल बापस लो इस विरोध प्रदर्शन में लख्मी चन्द्र दीक्षित, सदस्य प्रदेश कमेटी तुलसी दास शुक्ला, बलबीर सिंह कठेरिया रामनरेश यादव, शेष पाल सिंह यादव, सुधीर सिंह, गंभीर सिंह, राजपाल सिंह, हाकिम सिंह, नवी मोहम्मद, यादवेन्द्र सिंह, रघुराज सिंह, प्रमोद शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक