विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों का हंगामा


 


शामली:- जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में ऊर्जा निगम के द्वारा की जा रहीं बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने गंगेरू बिजलीघर पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 


राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने के आदेश ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दे रखे है। राज्य सरकार के आदेश के बाद भी ऊर्जा निगम के द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि 18 घंटे की जगह मात्र छह घंटे बिजली आ रहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी ऊर्जा निगम के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि अघोषित बिजली कटौती के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने गंगेरू बिजलीघर पहुंचकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ऊर्जा निगम के जेई अनिल पटेल का कहना है कि कई जगह लाइनों पर कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते विद्युत कटौती की जा रहीं है। प्रदर्शन करने वालों में सतबीर, राजबीर, मोबीन, योगेश, इरशाद, सादिक, वाहिद, धर्मपाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- आकाश मलिक