विद्यालय कायाकल्प में घटिया निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी से शिकायत, देखे तस्वीरें


बहराइच/कैसरगंज:- बदरौली गांव के निवासियों ने ग्राम सभा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बदरौली में एक माह पूर्व से किए जा रहे कायाकल्प कार्य प्रयोग हो रहे घटिया स्तर की निर्माण सामग्री को लेकर शिकायत की है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में ठेकेदारों और संबंधित लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने गांव के विद्यालय कायाकल्प निर्माण मे किए जा रहे संसाधनों में घटिया स्तर का सीमेंट, मानकविहीन  सीमेंट व बालू मिश्रण, घटिया स्तर की टाइल्स आदि का इस्तेमाल कर रहे है। जो निर्माण कराया जा रहा है वह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित ठेकेदारों से मौखिक रूप से कहने पर भी विद्यालय में प्रयोग मे घटिया स्तर की चीजों में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही की उम्मीद करते हुए शिकायत कर रहे हैं ताकि विद्यालय में निर्माण में मानक के अनुरूप ही सामाग्री प्रयोग की जाए एवं एक अच्छे विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो।



शिकायतकर्ता में बदरौली के समाजसेवी सुभाष सिंह, अजय कुमार कसौधन, अशोक कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजन, संदीप कुमार, रामतेज, उमेश कुमार, सच्चिदानंद गुप्ता, संतोष गुप्ता, सौरभ कुमार, सोनू पांडे, संजय सिंह, सुरेश कुमार, एम.पी. सिंह, सतीश सिंह, अशफाक, विजय गुप्ता, व रोहित कुमार सिंह आदि हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही घटिया निर्माण रोकने और अच्छे स्तर से निर्माण की माॅग की है।


रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी