विभिन्न स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता पखवाड़ा में नगर क्षेत्र के नागरिकों को किया जागरूक


इटावा/जसवंतनगरः- संस्कार विकास समिति द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चो ने रैली निकालकर आम नागरिकों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष सुनील कुमार जौली ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
नगर के छिमारा मार्ग से शुभारंभ हुई रैली में चल रहे विद्यालयों के बच्चे अपने हाथों में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। वे क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता की जानकारी देने के अलावा उन्हें जागरूक भी कर रहेे थे। मुख्यातिथि श्री जौली ने कहाकि देश के कोने कोने में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बच्चों द्वारा रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना बड़ी बात है। सभी को अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए। उक्त संस्था संयोजक संजीव चतुर्वेदी, नरेंद्र वर्मा ने वताया की रैली नगर के प्रमुख मार्गों गुजरी और रैली को सफल बनाने में स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों ने योगदान दिया। रैली प्रभारी सुभाष गुप्ता, धर्मनारायण यादव, उमाकांत श्रीवास्तव अजय, गौरव वर्मा ने स्वच्छता सम्बंधित जागरूक पेम्पलेट वितरित किये। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक नाथूराम द्ववेदी, अनुरुद्ध नरायण दीक्षित ,उमेश नरायण चौधरी, रघुवीर सिंह, नरेंद्र वर्मा, देवेंद्र सिंह, बाबू सिंह चौहान सहित कई गणमान्य नगरवासी उपस्थित रहे। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक