विभिन्न मदरसों में पढ़ा रहे शिक्षकों ने वेतन न मिलने से जिलाधिकारी कार्यलय पहुँच मांगी इच्छा मृत्यु


मुज़फ्फरनगर:- कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर मदरसों में पढ़ा रहे अध्यापको ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। अध्यापको का कहना है कि स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा संचालित मदरसा आधुनिक शिक्षा योजना चलाई गई थी जिसमें हम लोग 10-10 सालों से कार्य कर रहे हैं। अब इस योजना में हम लोगों को 72 माह से केंद्र सरकार ने मानदेय नहीं दिया है। हम लोग कर्ज लेकर भुखमरी की कगार पर पहुँच गए हैं। इसलिए हमारे घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। जिन लोगों से कर्ज लिया गया है वह भी हमें प्रताड़ित करते रहते हैं। आठ ही ये भी कहते है कि आप कैसे आधुनिक अध्यापक हो जिनको सैलरी मानदेय नहीं मिलता है। इसलिए हम परिवार सहित आत्महत्या करना चाहते हैं। हमें इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करें, एक सप्ताह में मंजूरी दीजिए अन्यथा हमें मजबूर होकर कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की होगी।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार