वन्यजीव संरक्षण कार्यशाला, वन्यजीव सप्ताह 


इटावा:-  जनपद इटावा में 2007 से वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्यरत संस्था ओशन OCEAN के महासचिव, वन्यजीव विशेषज्ञ एवं पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी मानव और जीवों के बीच द्वंद MAN - ANIMAL CONFLICT विषय पर अपना विशेष आमंत्रित व्याख्यान इंस्टिट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंसेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में आगामी 2 अक्टूबर को देने जाएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख वक्तागणों में डॉ रूपक डे, पूर्व मुख्य वन संरक्षक (Ex PCCF UP) उ0प्र0, श्री रमेश पाण्डेय सचिव, उ0प्र0 जैवविविधता बोर्ड, लखनऊ एवं डॉ शैलेन्द्र सिंह डायरेक्टर, टर्टल सर्वाइवल एलाइंज (TSA) इंडिया की भी गौरवमयी उपस्थित रहेगी। 


डॉ आशीष त्रिपाठी सर्प, पहचान, जीवनदान और पुनर्वास SNAKE IDENTIFICATION RESCUE AND REHABILITATION विषय पर भी एक अन्य व्याख्यान आगामी 5 अक्टूबर को इंस्टिट्यूट फ़ॉर एडवांस्ड स्टडीज, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ में देंगे।


वन्यजीव संरक्षण आधारित यह जागरूकता कार्यक्रम जन्तुविज्ञानी, वन्यजीवविशेषज्ञ प्रोफेसर अमिता कनौजिया जी लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के कुशल दिशा निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है ।


आयोजक - उ0प्र0 बायोडाइवर्सिटी बोर्ड लखनऊ इंस्टिट्यूट फ़ॉर वाइल्ड लाइफ साइंसेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ बायोडाइवर्सिटी एण्ड वाइल्ड लाइफ कॉन्सेर्वशन लैब डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ स्थान इंस्टिट्यूट फ़ॉर वाइल्ड लाइफ साइंसेज, ONGC सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज, लखनऊ विश्विद्यालय, लखनऊ।


रिपोर्टर:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी