ट्रासमिशन मशीन की खराबी अब तक ठीक नहीं मरीज हलकान


इटावा/सैफई:- जहां एक ओर प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों को अलग पावर सब स्टेशनों से जोड़कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निदे्र्रशों को ठेगा दिखाकर बिजली विभाग यहां मेडिकल यूनिवर्सिटी में 6 दिन से लगे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से यूनिवर्सिटी में विद्युत सप्लाई में बंद पड़ी है जिसके चलते 3 दिनों तक जनरेटरओं से सप्लाई दी गई। बाद में अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई सैफई उप केंद्र द्वितीय से यूनिवर्सिटी की सप्लाई लगाई गई है लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर ठीक होकर नहीं रखवाया गया। जिसके चलते बीआईपीओ के लिए तो मेडिकल यूनिवर्सिटी में ऐसी चलाई जा रही है तो आम जनता के लिए पंखे भी नसीब नहीं। बताते चलें 6 दिन बीतने के बाद में भी अभी तक इसी नहीं चलने से गायनी विभाग बाद जच्चा-बच्चा वार्ड में ऑपरेशन होने के बाद महिलाओं के टांके पक रहे हैं नौनिहाल बच्चे बीमारी के शिकार हो रहे हैं लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान। भीषण गर्मी के चलते ओपीडी के फ्लोर नंबर दो बार गायनी वार्ड जच्चा-बच्चा वार्ड में हो रही बड़ी परेशानी मरीज अपने घरों से पंखा ले कर आ रहे हैं हाथ से पंखा कर रहे हैं। मालूम हो कि बिजली विभाग किस तरह से काम कर रहा है इसकी बानगी पीजीआई फीडर की खराब मशीन की मरम्मत न होकर आने से सामने आ रही है। यहां पर हजारों की संख्या में मरीज भर्ती होने के साथ ही उपचार कराने के लिये आते हैं वहीं ओपीडी की ऐसी बंद होने से मरीजों को ऑपरेशन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासनिक अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है  मरीजों के साथ आये तीमारदार मरीजों के लिए अपने घरों से पंखा भी लेकर आना पड़ता है इस समस्याओं के कारण मरीजों की मौत हो रही है और जिस तरह से बिजली विभाग काम कर रहा है उससे अस्पताल की व्यबस्थायें पूरी तरह से चरमरायी हुई है।


रिपोर्टर:-राजेन्द्र कुमार