तो इस कारण से हुई थी तलाक शुदा महिला की हत्या, पुलिसे ने किया खुलासा, जाने कारण


मुजफ्फरनगर:-  तलाक के बदले मिले पैसे हड़पने के लिए महिला की हत्या कर दी गई विगत दिनों भोपा क्षेत्र के गांव युसूफपुर के जंगल में मिली युवती की लाश के संबंध में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चार सितम्बर को भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसूफपुर के जंगल में एक युवती का शव पडा मिला था। युवती की पहचान न होने पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। बाद में युवती की फोटो और कपड़ों के आधार पर उसके परिजनों ने उसकी पहचान की। युवती मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के बावनपुर निवासी दिव्यांशी थी। एसएसपी ने बताया कि दिव्यांशी का अपने पति से अनबन के चलते तलाक हो गया था। बाद में उसने दूसरी शादी की वहां भी अनबन के चलते वो अपने पति से अलग हो गयी। दिव्यांशी वकालत कर रही थी और वकालत करने के बाद दिल्ली मे पे्रेक्टिस करना चाहती थी। पति से तलाक होने पर उसे मुआवजे के तौर पर पांच-सात लाख रूपये मिले थे जो उसने बागपत जनपद के ढिकौली निवासी सूरज और गौरव के साथ मिलकर प्रोपर्टी में लगा दिये थे। दिल्ली में रहते हुए दिव्यांशी को पैसों की आवश्यकता पड रही थी। उसने सूरज और गौरव से अपने पैसों की मांग की जिस पर उक्त दोनों ने योजना बनाकर दिव्यांशी की हत्या कर उसके शव को युसूफपुर के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार