तमंचे के बल पर लूटा डेढ़ लाख की नगदी से भरा थैला


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर पुरकाजी थाना क्षेत्र के धमात और कम्हेड़ा पुल के बीच गंगनहर की पटरी पर लाल कलर की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उत्तरखण्ड के झबरेड़ा में स्थित एक प्राईवेट फाइनेंस कम्पनी के सम्बंधित अधिकारी की बाइक को ओवरटेक करके तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की नगदी से भरा थैला लूट लिया।


बता दे उत्तराखण्ड के झबरेड़ा में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी का ऑफिस हे, कम्पनी के सम्बंधित अधिकारी कपिल कुमार अपनी बाइक up11G 6838 पर सवार होकर भोपा थाना के सिकंदरपुर और पुरकाजी थाने के गांव नगला दुहेली से पैसे कलेक्शन करके दोपहर लगभग तीन बजे वापस कम्पनी लोट रहा था,की धमात और कम्हेड़ा पुल के बीच में पीछे से आये लाल कलर की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कपिल कुमार को ओवरटेक करके उसकी बाइक रुकवा ली और तमंचा तान कर पैसे से भरा बैग लेकर पीछे की और ही वापस फरार हो गए,कपिल कुमार ने तुरन्त कम्पनी में अधिकारियो और डायल 100 को फोन किया।


लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हंडकम्म मच गया,तुरन्त पुरकाजी कोतवाल हरसरन शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुचे और आलाअधिकारियो को सुचना दी, जिस पर एसपी सिटी आंतिल सतपाल, सीओ सदर धनजय सिंह कुशवाह सहित क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुच गई और लूट के शिकार कपिल से गहनता से पूछताछ की, लूट के शिकार कपिल ने पत्रकारों को बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने लगभग डेढ़ लाख रूपये छीने है।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार