टमाटर के थोक व्यापार की आड़ में बेच रहा था यह सामान – मोबाइल तराजू सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार – और लोग भी पुलिस के निशाने पर


रूड़की:– एसएसपी हरिद्वार के द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब रंग लाने लगा है इसी अभियान के चलते रूड़की पुलिस आये दिन नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसती जा रही है देर रात गंगनहर पुलिस ने अनीश अहमद नाम के एक ऐसे ही नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है जो सब्जी मंडी में टमाटर का थोक व्यापार करता है और इसी की आड़ लेकर नशे का अवैध धंधा भी चला रहा था पुलिस ने अनीश के पास से पांच ग्राम से ज्यादा स्मैक और 202 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस ने अनीश के पास से एक मोबाईल इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है इसी तराजू के जरिये अनीश नशे के सामान को तौल कर बेचा करता था।


अनीश अहमद रामपुर डांडी का रहने वाला है और काफी समय से नई सब्जी मंडी में टमाटर का थोक व्यापार करता था पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ अनीश ने नशे के अवैध धंधे से जुड़े कई लोगो के बारे में भी पुलिस को बताया है जिन पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है फिलहाल गंगनहर पुलिस ने अनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता