सुबह पांच बजे बड़ी संख्या में लोगो के घर पहुंची पुलिस – अभी भी जारी है अभियान – एक लाख दस हजार का किया चालान


रूड़की:– गंगनहर पुलिस के द्वारा घर घर जाकर सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है आज सुबह पांच बजे से ही गंगनहर पुलिस ने कृष्णानगर में सत्यापन अभियान चलाया इस अभियान के दौरान पुलिस ने 110 मकानों का सत्यापन किया जिसमे से 11 मकान ऐसे मिले जिनके मालिक के द्वारा अपने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराया गया था पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में दस दस हजार का चालान किया है पुलिस के अनुसार सत्यापन अभियान अभी भी जारी है। 


बता दे की रूड़की क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहर से आकर लोग किराए पर रहते है जो क्षेत्र की कंपनी और फैक्ट्रियों में कार्य करते है ऐसे लोगो की आड़ में कुछ गलत लोग भी किराए के मकान में रह सकते है ऐसे गलत लोगो के कारण ही क्षेत्र में अपराध बढ़ जाता है बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सभी कराये पर रहने वाले लोगो का सत्यापन करती है जो लोग अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराते है पुलिस के द्वारा उनका चालान कर जुर्माना लगाया जाता है आज सुबह पांच बजे ही बड़ी संख्या में गंगनहर पुलिस लोगो के घर पहुंची और सत्यापन अभियान चला रही है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता