शिक्षकों के सम्मान की खातिर शिक्षक दिवस पर किया प्रेरणा ऐप का विरोध


 


बरेली:- प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में मनाया।इसअवसर पर बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में पूरे जनपद के शिक्षकों ने भारी संख्या में मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में भाग लिया। सभी ने एक सुर में प्रदेश सरकार के द्वारा लागू किए जाने वाले प्रेरणा ऐप का पुरजोर विरोध किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने कहा हम किसी भी कीमत पर इस ऐप को स्वीकार नहीं करेंगे, इसके लिए सभी शिक्षक साथी संघर्ष करने के लिए तैयार रहें। जिलाध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री ने कहा की अधिकारीगण शिक्षकों को कामचोर साबित करने पर लगे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन तेज गति से चलाया जाएगा। शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। जिला मंत्री प्रमोद गंगवार ने कहा कि संगठन ने बहुत से लड़ाइयां लड़ी हैं और शिक्षक कभी हानि नहीं होने दी है। आप सब संगठित रहिए और किसी भी कीमत पर हम अपने मोबाइल में प्रेरणा ऐप को डाउनलोड नहीं करेंगे और उसको स्कूल में सिर्फ कीपैड फोन का प्रयोग करेंगे।जिला उपाध्यक्ष अरविन्द गंगवार, विशेष गंगवार, विनोद गंगवार, मो.हसन आदि ने विचार रखे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा