शिक्षक ने बच्चों को बेरहमी से पीटा, उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने दिए जाँच के आदेश


इटावा/जसवंतनगर:- जसवंतनगर में एक छात्र के पैसे चुराने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय प्रथम के तीन बच्चों की एक शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी, सोमवार को जब उपजिलाधिकारी उक्त स्कूल पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। इस मामले में स्कूल आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को एसडीएम ने सम्बधितों को आदेश दिया है। पिटाई से बच्चों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में सूजन आ गई है। सूत्रों के अनुसार बताया कि गुरुवार को शिक्षक सरन बाबू कक्षा पांच में आए और गुस्से में बोला कि एक छात्र के पैसे गुम हुए है और उक्त कक्षा के सभी छात्रों से फटकार लगा मारपीट शुरू कर दी जिसे तीन छात्रों को बुरी तरह डंडे मारा पिटाई से बच्चे बिलबिलाते रहे और सनकी मास्साब जी बच्चों को मारते रहे। घटना की शिकायत पर सोमवार को उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने उक्त विद्यालय पहुंचकर जानकारी की तो आरोपी शिक्षक ने चार चार डंडे मारने की खुद ही बात कही है। तो एसडीएम ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ संकुल प्रभारी ममता वर्मा से विभागीय उच्य  कार्यवाही करने को कहा है। एसडीएम ने बताया कि छात्रों मरना उचित नही है फिर भी पिटाई क्यों की गई, इसकी जांच  होगी दोषी शिक्षक के खिलाफ भी की जाएगी।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक