बरेली/मीरगंज:- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इस महापुरुष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुछ छात्राओं ने शिक्षिका बनकर विभिन्न कक्षाओं में जाकर पढ़ाया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षाओं को बहुत अच्छी तरह सजाया।इस अवसर पर केक भी काटा गया। विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तोमर ने कहा की डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान विद्वान शिक्षक एवं दार्शनिक थे उनका पूरा जीवन ही एक आदर्श है उनसे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार मनोज पाराशरी श्री कृष्ण यादव स्नेह कुमार कुशवाहा सर्वेश शाक्य राम अवतार सिंह हिमांशु प्रसादविनोद कुमार सरदार अहमद रश्मि अमृत आर्य सुनैना अंजलि रामशरण राजवीर थानेश्वर शर्मा अरविंद तिवारी अरविंद उपाध्याय बीवी पांडेय हेमंत कुमार सलिल वर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा