बरेली:- मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पिपरिया में अपात्रो के शौचालय तो बना दिये।जबकि दर्जनों पात्र ग्रामीणों के शौचालय बनबाने के लिए भटक रहे है।जिलाधिकारी और सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने पात्रो के शौचालय निर्माण कराने और शौचालय निर्माण में धांधली की जांच कराकर प्रधान, सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। विकास खंड मीरगंज के गांव पिपरिया के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रधान और सचिव ने शौचालय स्वीकृत से लेकर निर्माण तक खूब धांधली की है। तमाम अमीरों और शास्त्र लाइसेंस धारी लोगो के शौचालय बन गए है। इतना ही नही ऐसे दर्जनों लोगों के शौचालय बना दिए गए है।जो गांव में रहते ही नही। आगे बताया कि सूची निकलबाने से ज्ञात हुआ है कि सचिव और प्रधान ने पैसे तो निकाल लिए है लेकिन शौचालय बना ही नही है। आरोप है कि जब सचिव से पात्रो के शौचालय बनाने का दवाब बनाया तो उसने एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की धमकी दे दी।जबकि प्रधान धनन्जय ने आरोपो को निराधार बताया है हालांकि उन्होंने गांव में कुछ पात्रो की छूटने की बात कही है।जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए है। शिकायत करने वालो में राकेश, डालचंद, धर्मवीर, महिपाल, चरन सिंह, रूपचंद्र, रमेश आदि मुख्य रूप से रहे।
रिपोर्टर:- कपिल यादव