शातिर लूटेरें के साथ नाबालिग ने दिया था लूट की घटना को अंजाम-दोनों गिरफ्तार


कलियर/धनौरी:- 19 सितम्बर को धनौरी औरंगाबाद मार्ग पर हुई हजारो रुपए की लूट का गुरुवार को धनौरी कलियर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल एक नाबालिक सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।तथा बदमाशो की निशानदेही पर एक बाइक व बैंक पासबुक सहित 4200 रुपये की नगदी बरामद की।


लूटकांड का खुलासा करते हुए कलियर थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह कुंवर ने बताया 19 सितम्बर को औरंगाबाद निवासी जयपाल सिंह पुत्र भरत सिंह धनौरी बैंक से पैसे निकालकर साइकिल पर सवार होकर अपने गांव वापिस जा रहा था।तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग साइकिल सहित सड़क पर जा गिरा था।इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उसके थैले से आठ हजार रुपए व बैंक की पासबुक लूटकर मौके से सिडकुल की ओर फरार हो गए थे। पीड़ित ने घटना के बाद धनौरी पुलिस चौकी में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर थी।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेडपुर चौक से दो बदमाशों को एक बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में बदमाशो ने अपना नाम कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर निवासी मुनीर आलम पुत्र खुर्शीद आलम व गुलशेर उर्फ गुल्लू पुत्र मेहंदी बताया।इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई 4200 रुपये की नगदी व बैंक की पासबुक बरामद की। पकड़े गए बदमाश खुर्शीद आलम को लूट की धाराओं में जेल भेज दिया गया है, तथा नाबालिक बदमाश को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी एनके बचकोटी उप निरीक्षक गिरीश चन्द,अहसान अली कांस्टेबल ब्रजमोहन, पप्पू कश्यप, बिजेंद्र सिंह, अकबर, सुरजीत, अशोक। महिपाल, शोफ़िया अंसारी, संजीव पंवार आदि शामिल रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता