शाहजहांपुर मेडिकल काॅलेज के बच्चो ने लहराया परचम


शाहजहांपुर:- हाल ही में हुए छात्र संघ AIIMS पल्स 2019 के वार्षिक इंटरकाॅलेजिएट फेस्ट के 47 वां संस्करण एशिया का सबसे बढ़ा काॅलेज त्योहार नई दिल्ली में आयोजित किया गया। 7 दिन तक चले इस कार्यक्रम में शाहजहांपुर मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। जिसमें शाहजहांपुर मेडिकल काॅलेज के छात्र ओबैदुल्लाह ने पल्स गॉट टेलेट ने लिए दूसरा स्थान, छात्रा स्वाति सिंह ने अंग्रेजी एक्षटेम्पोर में तीसरा स्थान हासिल किया तथा महिलाओं के रिले में श्रेया पटेल, आकांक्षा सैनी, अनुजा गांधी और आयुषी दुबे ने हासिल किया तीसरा स्थान। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक, क्विज, चिकित्सा, सामान्य, ज्ञान, भारत क्विज, आदि खेलो में प्रतिभाग लिया तथा छात्र-छात्राओं ने कई सामाजिक विषय जैसे रक्तदान आंग दान जागरूकता अभियान और लिंग समानता, कैसर, मधुमेह और एड्स जैसे विषयांे पर पोस्टर बनाये जिसमें सुजन्या भारती, यश अग्रवाल, गौरव चैवेय, मुकुल चैवेय, स्वाती सिंह, दीपक सैनी, उवैदुल्लाह खान, अरुश तिवारी, अभिनव सिंह, अमन अग्रवाल, अनुभव पाण्डेय, आयूशी, संस्कृती, अभीषेक धाका, हार्षित, वैभाव, अनुजा गांधी, आंकांक्षा सैनी, आयूषी दूवे, श्रेया पाटेल, बिन्नी, विभा, वपासना शुभाम यादव, ललित, मोहित, अवीदास इस सभी छात्रा-छात्राओं ने शाहजहांपुर मेडिकल काॅलेज का परचम लहराया।


रिपोर्टर:- उदित शर्मा