समूह की महिलाओं को शिकायत करना पड़ा महंगा


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर जनपद के विकास खण्ड चरथावल के गाँव ज्ञानामाजरा में स्वम सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं को शिकायत करना महँगा पड़ गया। दरअसल मामला प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 से जुड़ा हुआ है जहाँ पर बच्चो को दी जाने वाली ड्रैस गाँव के ही नव जागरण स्वयं सहायता समूह से बनवा कर दी जाती थी। लेकिन इस बार प्रधानाचार्य ने इस स्वयं सहायता समूह से न बनवाकर बहार से ड्रैस बनवाकर गाँव के ही दूसरे शिव शक्ति गणेश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों बटवाकर फ़ोटो खींच लिये। जब इस बात की जानकारी दूसरे समूह को हुई तो उन्हने इस प्रकरण की जानकारी प्रधानचार्य से की प्रधानाचार्य ने समहू की महिलाओं पर अभद्रता व शिक्षण कार्य बाधित करने का आरोप लगाते हुए समूह की महिलाओं की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से पुलिस में कर दी। जब पुलिस इस प्रकरण की जाँच करने गाँव मे पहुँची। तो समूह की सभी महिलाएं चरथावल थाने पहुंच गई। महिलाओं का आरोप था कि दूसरे समूह की महिलाओं से प्रधानाचार्य ने ड्रेस भी नहीं बनवाई और उनके ड्रेस वितरण करते हुए फोटो खींच लिया।  शिव शक्ति गणेश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लिखित में दिया है।समूह की महिलाओं ने थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव से  मिलकर न्याय की गुहार लगाई।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार