शामली:- कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नाहिद हसन पर 9 सितंबर को एसडीएम और सीओ के साथ गाड़ी चेकिंग के दौरान अभद्रता करने का आरोप है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल करने के बाद सपा विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है मामला
मामला शामली जनपद का है। यहां 9 सितंबर को कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की दबंगई का एक और वीडियो सामने आया था। वीडियो में सपा विधायक नाहिद हसन एसडीएम कैराना और सीओ कैराना से बहस करते दिखाई पड़ रहे थे। दरअसल, सपा विधायक नाहिद हसन क्षेत्र में अपनी पजेरो स्पोर्ट कार जिसका नंबर PJP 32 में सवार होकर भ्रमण के लिए निकले थे। इसी दौरान एसडीएम कैराना अमितपाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी रूटीन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान नाहिद हसन भी वहां पर पहुंचे गए।
SDM और CO से की अभद्रता
एसडीएम और सीओ ने उनकी कार को चेकिंग के लिए रुकवा लिया और चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा था। उस वक्त गाड़ी के कागज नहीं दिखाए गए। साथ ही विधायक होने का और विधायक के प्रोटोकॉल का हवाला दिया गया। इस दौरान एसडीएम ने 12 घंटे के अंदर कागजात थाने में दिखाने के आदेश दिए थे। लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी सपा विधायक अपनी गाड़ी के कागजात पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर सके। वहीं, अधिकारियों से अभद्रता के दौरान सपा विधायक का वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
क्या कहा एसपी ने
शामली के एसपी अजय कुमार पांडे ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपी थी। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ भारतीय संविधान की धारा 419, 420, 465 153, 353, 504, 505, 188 और 7CLA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कैराना । शुक्रवार
शुक्रवार देर रात लगभग 9:30 बजे कैराना सीओ राजेश कुमार तिवारी व कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने पुलिस बल के साथ कैराना सपा विधायक को गिरफ्तार करने के लिए विधायक के घर पर दबिश दी।
कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के घर पर ना मिलने से खाली हाथ लौटी कैराना कोतवाली पुलिस, शुक्रवार की सुबह ही हुआ था, विधायक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
आपको पूरा मामला बता दे
4 दिन पहले सोशल मीडिया पर कैराना सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन वह सी ओ कैराना राजेश कुमार तिवारी एवं एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा से तीखी नोकझोंक की वीडियो वायरल होने के बाद कैराना कोतवाली में शुक्रवार की सुबह सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व उच्च अधिकारियों के से अभद्रता करने के मामले में चार संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
4 दिन पूर्व में झिंझाना रोड पर चेकिंग के दौरान विधायक नाहिद हसन की गाड़ी के कागजात सीओ व एसडीएम के द्वारा मांगे जाने पर सपा विधायक व दोनों अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर तीखी नोकझोंक की वीडियो वायरल हुई, वायरल वीडियो की जांच एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने एडिशनल एसपी को सौंप दी गई थी।
कोतवाली कैराना में सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया था। वही शुक्रवार की रात में सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के घर पर पुलिस ने नाहिद हसन को गिरफ्तार करने के लिए पुरी पुलिस बल के साथ दबिश दी, पर नाहिद हसन के घर पर से न मिलने से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं दबिश की चर्चा आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और विधायक की कोठी पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।
रिपोर्टर:- आकाश मलिक