सैफई विश्वविद्यालय में 2 दिन से नर्सिंग छात्रा गायब,गुमशुदगी दर्ज


इटावा:- सैफई विश्वविद्यालय में क्या बेटियाँ अब सुरक्षित नही रही यह सवाल आज इसलिये कि इस विश्वविद्यालय में कभी छात्रा आत्महत्या कर रही है तो कभी कोई छात्रा आत्महत्या का प्रयास कर रही है, तो वही एक और छात्रा के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। 24 सितंबर की दोपहर 01 बजकर 40 मिनट से नर्सिंग की फाइनल ईयर की छात्रा श्रीमती कंचन पत्नी अनुपम कुमार निवासी खडेपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी गायब बताई जा रही है जिसका अभी तक कोई सुराग नही लग सका है सूत्र बताते है कि पैरामेडिकल नर्सिंग हॉस्टल में रहने वाली श्रीमती कंचन 24 सितम्बर को वार्डन से हॉस्टल से हॉस्पिटल जाने की बात बोलकर गयी उसके बाद हॉस्टल वापस नही आयी सवाल यहाँ सुरक्षा व्यवस्था का पैदा होता है कि हॉस्टल में दो दो महिला वार्डन और चीफ वार्डन होने के बाद आखिर कंचन कैसे गायब हुई।सैफई थाना पुलिस ने कल पैरामेडिकल परिसर के हॉस्टल में जाकर स्टॉफ व छात्राओ से पूँछताछ कर छानबीन की लेकिन अभी तक छात्रा का कोई सुराग नही लग पाया है, कल सैफई थाने में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है, छात्रा ने 01 वर्षीय एएनएम का कोर्स करने के लिये पिछले साल ही संस्थान में प्रवेश लिया था, छात्रा कंचन शादीशुदा बताई जा रही है। इससे पहले 19 जुलाई को सर्जरी विभाग से एमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा डॉक्टर शैलजा सचदेवा ने भी सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी जिसकी डायरी में "बॉस" नाम का जिक्र था, डॉक्टरो ने 10 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मौत के मुँह में जाने से बचा लिया था लेकिन आज तक आत्महत्या के प्रयास के कारणों का खुलासा तक नही हो पाया और न ही बॉस का, वही जब 22 सितम्बर को देश डॉटर डे मना रहा था तभी पैथोलॉजी की द्वितीय बर्ष छात्रा डॉक्टर वंदना शुक्ला ने हॉस्टल के अंदर पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बदबू आने पर कमरे का दरवाजा तोड़कर डेडबॉडी को निकाला गया, बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्याय के के शुक्ला की बेटी थी हँसमुख स्वभाव रखने वाली वंदना शुक्ला का आत्महत्या करने का कारण अभी तक साफ नही हो पाया जबकि उनके पिता का कहना है कि मेरी बेटी आत्महत्या नही कर सकती। सवाल यह उठता है कि आखिर सवा साल के राजकुमार राज्य में सैफई विश्वविद्यालय की होनहार बेटियाँ क्या अब अपने आप को सुरक्षित महसूस नही रख पा  रही है।


रिपोर्टर:- अरशद जमाल