सैफई महोत्सव के प्रबन्धक ने गणेश प्रतिमा का किया विसर्जन


 


इटावा/जसवंतनगर:- रविवार को कस्बा की टीचर्स कालोनी , लुधपुरा से निकली गणपति विसर्जन यात्रा में क्षेत्र के हर वर्ग के लोग जहाँ शामिल हुए, वही खूब रंग गुलाल बरसने के साथ महिलाओं पुरुषों ने गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस फिर जल्दी आ के साथ जमकर सड़को पर नृत्य किया।


सैफई महोत्सव के प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता के आंगन में विराजित चार फुट ऊंची गणपति और कार्तिकेय भगवान की युगल मूर्ती की विसर्जन यात्रा से पूर्व पण्डित जी ने आव्हान पूजा वेड मंत्रोच्चार के साथ करायी तथा सब के, और देशवासियों के कल्याण की गणपति से प्रार्थना और उनकी जय गणेश, जय गणेश आरती की। जैसे ही सुसज्जित पंडाल से गणपति की मूर्ती विसर्जन यात्रा के लिए श्री गुप्ता परिवार सीमा देवी गुप्ता समेत अन्यजनो ने कंधे पर उठायी भक्तों के अश्रुधारा निकल पड़ी।


यात्रा में बैंड, भजन मंडली के साथ नँगे पैरों चलते महिलाओं पुरुषों, बच्चों आदि की श्रद्धा दर्शनीय थी दोपहर बाद शुरू हुई यात्रा कई घण्टों बाद में भोगनीपुर नहर के घाट पर सैकड़ो मूर्ति का विसर्जन जयकारों के साथ जब किया गया , तब सूर्य अस्त होते-होते कस्बा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत थाना प्रभारी अनिल कुमार सुरक्षा की दृष्टि पुलिस जवानों समेत मौके पर डटे रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक