सदस्यता अभियान के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना


 


इटावा/जसवंतनगरः- भाजपा सरकार में बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बिजली की कटौती से किसान परेशान है थानो तथा तहसीलो मे बिना रिश्बत के कोई काम नही होता यह बात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लेाहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कस्वे के एक मैरिज होम में आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान एक कार्यक्रम में कही। इस दौरान हाल ही में मक्का मदीना हज यात्रा से वापस घर लौटे लुधपुरा निवासी हाजी सलीम खां व पत्नी रहीसा बेगम आदि का पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव संग रघुराज सिंह शाक्य व कृष्ण मुरारी गुप्ता औऱ डा. ब्रजेश चन्द्र यादव, महावीर सिंह यादव ने सम्मानित किया। 


उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि विधान सभा चुनाव से तीन महीने पूर्व ही समाजवादी पार्टी लोहिया बनी थी इसके बाबजूद 11 प्रदेशो में उसने अपने प्रत्याशियो को खडा कर चुनाव लडाया प्रदेश में हो रही बिजली की छापेमारी तथा बिलो से लोग परेशान है विद्युत विभाग के अधिकारियो के व्यवहार से परेशान है जुर्मना इतना लग रहा है। गरीब घर बैचकर भी जुर्माना नही दे पायेगा। उद्योग ध्ंाधे बंद हो रहे है लोग नौकरी से निकाले जा रहे है बेरोजगारी वढती जा रही है उन्होने बताया कि नोटबंदी के दौरान शुरू में लोगो को लग रहा था इसका असर अमीरों पर  पडेगा परन्तु अव देखने मे आ रहा है कि गरीबों को काम नही मिल रहा है कारेाबार ठप्प हो रहे है नोट बंदी पर प्रदेश हर तबके के लोग परेशान है उन्हेाने आगे कहा कि गरीब किसानो के लिए बिजली फ्री होनी चाहिए लगभग ढाई वर्ष भाजपा सरकार को बीत रहे है सरकार नौकरिया नही दे पा रही है बिजली पर 15 प्रतिशत बोझ और वढा दिया गया है जिससे गरीब किसानो पर बोझ पडेगा। इन सभी मुद्दों को लेकर 18 सितंबर जनपद मुख्यालय पर सरकार के विरोध में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। उन्होने कहा कि आगामी 2022 में वे अपनी सरकार बनायेगे तब जाकर गरीब आदमी को राहत मिलेगी। प्रथम सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रसपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,  ने बतायाकि प्रथम सदस्यता अभियान में आज 995 लोगो को पार्टी का सदस्य बनाया गया है यह अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी रफीक खां ने की तथा संचालन राजीव बबलू गुप्ता ने किया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अनुज मोंटी यादव, जिलाध्यक्ष सुनील यादव, ने भी सभा को सम्बोधित किया इस दौरान उपस्थिति लोगो मे पूर्व विधायिका सुखदेवी वर्मा, ठा. अजेंद्र सिंह गौर, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव सुभाष गुप्ता, अनिल प्रताप यादव, सीमा यादव, बंटू गुप्ता, प्रदीप बबलू शाक्य, सत्यवती यादव, मु जहीर, मु एहसान, शहाबुददीन, आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक