राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारम्भ


बरेली:- आज 15 सितम्बर को राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन ग्राम चुरई में मीरगंज के ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया। पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत आज 114 बूथ लगाए गए है। इसके पश्चात कल से दिनांक 20 सितम्बर तक हाउस टू हाउस एक्टिविटी चलेगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की बाई-वैलेंट वैक्सीन की खुराक पिलाई जा रही है।शेष छूटे हुए बच्चों को सोमवार(23/09/19) को बी टीम लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान में आई ओ श्री धनेश्वर गिरी द्वारा इस प्रकार की कार्य योजना तैयार की गई है कि ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त बच्चे प्रतिरक्षित हो जाये। उदघाटन में एड्रा के बी एम सी अमिताभ शुक्ला व बी पी एम पुनीत सक्सेना उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा