राजीव यादव के नेतृत्व में नगर पालिका चेयरमैन से मिला कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमण्डल, वार्ता के बाद धरना स्थगित


इटावा:- नगर पालिका परिषद द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की छटनी से सम्बंधित 16 सितम्बर के आदेश को संज्ञान में लेकर कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों के छंटनी के विषय मे कर्मचारी परिषद के नेता राजीव यादव ने आज कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के सन्दर्भ मे नगर पालिका चेयरमैन नौशाबा फुरकान अहमद को विभिन्न मांगो व समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा व ठेका कर्मचारियों की छंटनी आदेश को रद्द करने के साथ ही प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा करने की लिखित रूप से सहमति भी ली। आज इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उ0प्र0 के जिलाध्यक्ष राजीव यादव, कर्मचारी शिक्षक (वे0) एसोसिएशन के महामंत्री अरविन्द प्रताप धनगर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (निगम गुट) के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, सुनील वर्मा, कलम इलाही, पवन त्रिपाठी, आकाश प्रताप सिंह, रजनीश राठौर, प्रशांत यादव, मुनेश यादव, इसरार खां, नरेंद्र कटियार, सुनील चतुर्वेदी, श्रवण बाजपेयी, अवनीश राजावत, इसरत  हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहे ।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी