रुड़की:- मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लीला समिति (रजि.) अस्पताल रोड के 60 वे श्री राम लीला महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार रात्रि वृंदावन से आए श्री दाऊ दयाल एकता मंडल के स्वामी अनिल शर्मा एवं कथा व्यास पूर्ण चंद शर्मा ने रामलीला में रावण जन्म, पृथ्वी पुकार, आकाशवाणी, राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्टि-यज्ञ, रावण- वेदवती संवाद जैसी सुंदर मनमोहक लीलाओं का मंचन किया।
इस दौरान समिति सदस्यों में अशोक त्यागी, प्रवीण भारद्वाज,दीपक शुक्ला, सतपाल सिंह चौहान, मुदित गर्ग, सुनील शर्मा, शिव गुप्ता, चंद्रप्रकाश बाटा, आशीष शर्मा, विकास शर्मा, संजय बंसल, राजपाल जैन, सुधीर चौहान, गोविंद शुक्ला, चेतन दयाल, संजय बंसल, नितिन त्यागी, सौरभ चौहान, देवेंद्र वर्मा, अमित त्यागी, सुमित भारद्वाज, अमित कुमार त्यागी, अशोक कुमार सुसेड़ा आदि उपस्थित रहे।
रामनगर में हुआ नारद मोह का मंचन…
रुड़की श्री सनातन धर्म सभा रामनगर रामलीला कमेटी की ओर से बुधवार रात को नारद मोह और इन्द्र दरबार का मंचन किया गया। वृंदावन से आये स्वामी हीरालाल शर्मा के निर्देशन में रंगमंच के कलाकारों द्वारा नारद मोह एवं इन्द्र दरबार के माध्यम से सतयुग कालीन उस सभ्यता का दर्शन कराया गया, जिसमें पद की प्रतिद्वंता एवं उपलब्धि का अहंकार समानांतर चलता था।नारद की तपस्या से जब इन्द्र का दरबार डोला तो उन्होंने कामदेव को नारद की तपस्या भंग करने के लिए भेजा। लेकिन कामदेव जब नारद की तपस्या भंग करने में असफल रहे तो उन्होंने क्षमायाचना की। कामदेव पर विजय पाकर नारद को भी अभिमान हो गया और क्षीर सागर जाकर अपनी उपलब्धि से श्रीहरि नारायण को अवगत कराया। श्रीरामलीला कमेटी ने समाज को संदेश दिया कि अभिमान व्यक्ति के अपमान एवं उपहास का कारण बनता है।समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल मेहंदीरत्ता ने रामलीला को सनातन संस्कृति के दर्शन का आधा र बताते हुए कहा कि समाज में धर्म एवं मानव जीवन की मर्यादा स्थापित रहे इसीलिए श्रीरामलीला कमेटी प्रतिवर्ष यह आयोजन करती है। इस अवसर समिति संयोजक गुलशन अनेजा, मुख्य प्रबंधक किशन लाल माटा, सचिव धर्मपाल लखानी, सह सचिव अमित चिटकारा, कोषाध्यक्ष सतीश कालरा, उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा उर्फ हरीश, के.डी अरोड़ा, मनमोहन शर्मा, सुरेंद्र अरोड़ा, जितेंद्र चड्डा, सुदेश चड्डा, डॉ. आर.के.अरोड़ा, हरिओम अनेजा, इस अवसर पर समिति पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं श्रोता गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता