पुलिस ने पकड़ी हरियाणा मार्का 345 पेटी अवैध शराब


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी।देर रात पुलिस ने टोल प्लाजा स्थित मौर्य ढाबा के पास एक ट्रक को पकड़ लिया।जिसमें पुलिस को तलाशी के दौरान 345 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई।इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।जिन्होंने पूछताछ में बताया है कि वह हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी मय टीम के साथ कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी, तरुण यादव, पुष्पेंद्र देर रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक होने पर मौर्या ढाबा के पास ट्रक को रोक लिया।जिसमें तलाशी के दौरान पुलिस को शराब की बोतलें मिली जिसके बाद ट्रक चालक और परिचालक समेत ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।जहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम देवेंद्र और चंद्र ग्रहण निवासी संभावली थाना राजपुर बिहार का निवासी बताया है। उन्होंने कहा कि वह ट्रक के मैन ड्राइवर नहीं है। ट्रक का मैन ड्राइवर ट्विंकल है जो रास्ते में उतर गया।उसने दोनों को बताया था कि ट्रक में होंडा के पार्ट्स भरे हुए हैं। जिसकी उसने एक बिल्टी का बिल भी दिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी देहात संसार सिंह ने बताया कि विवेचना में ट्विंकल की भूमिका मिलती है तो उसका नाम भी बड़ा कर कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्टर:- कपिल यादव