प्रसव पीड़ा बढ़ी तो एम्बुलेंस में कराई डिलेवरी


बरेली:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 108 एम्बूलेंस सेवा में एक बार फिर प्रसव हुआ।चालक और ईएमटी ने सुरक्षित व सामान्य प्रसव कराया। घटना नवाबगंज कस्बे के पास हुई। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।प्रारंभिक जांच व इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। मौजम नगला की रहने वाले सतीश कुमार की पत्नी पूनम देवी गर्भवती थी। उसे बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद पति ने फौरन 108 नम्बर पर फोन करके एम्बुलेंस बुलाई। पूनम को लेकर एम्बुलेंस लगभग साढ़े सात बजे के करीब नवाबगंज सीएचसी के लिए निकली। कुछ दूर जाते ही गर्भवती को बेतहाशा प्रसव पीड़ा होने लगी।ऐसे में इमरजेंसी मेडिक टेक्नीशियन(ईएमटी) अशोक कुमार ने एम्बुलेंस को सड़क के किनारे लगवाया और नार्मल डिलेवरी कराई। इसके बाद जच्चा व बच्चा को लेकर एम्बुलेंसकर्मी नवाबगंज सीएचसी पहुंचे।जहां दोनों को प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया गया।