पॉलिटेक्निक कॉलेज की मैस के खाने में निकला कीड़ा, शिकायत करने पर अध्यापिका ने छात्रा को जड़ा तमाचा, छात्राएं धरने पर


सहारनपुर:- सहारनपुर के सावित्री बाई फुले राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में की मैस मैं खाना खाते वक्त छात्रा के खाने में निकला कीड़ा। छात्रा द्वारा शिकायत करने पर अध्यापिका ने छात्रा को जड़ा तमाचा। छात्राएं धरने पर।सहारनपुर के थाना गागलहेडी के सावित्री बाई फुले राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का मामला।


पीड़ित छात्रा अंशिका गुप्ता ने बताया कि वह डेली रूटीन की तरह मेस में खाना खा रही थी उसकी तबीयत खराब थी खाना खाते वक्त तो उसके खाने में कीड़ा देखने के बाद उसने अन्य छात्राओं को भी दिखाया। जिस पर छात्राओं ने अध्यापिका को शिकायत की। शिकायत करने के बाद अध्यापिका ने उल्टे हंसिका पर ही पिटाई करने के बाद उसके चरित्र पर उंगली उठाई और कहा कि तुम्हारे साथ तुम्हारे घर वालों को भी  इस संबंध में  देख लेगी। यह कर धमकियां दी।


संबंधित मामले में सहारनपुर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नर साहब के आदेश पर कॉलेज से कुछ शिकायतें आने के संबंध में कॉलेज में जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्टर:- जोगेनदर कल्याण