पिछले 12 दिन से धरने पर बैठे छात्रों ने अपनी जीत पर जताई खुशी


इटावा:- डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि  अभियांत्रिकी एवं प्रद्योगिकी महाविद्यालय के अधीन चल रहे मत्स्य महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा अपना धरना मतस्यमंत्री के पूर्ण आश्वाशन के बाद आज अंततः स्थगित कर दिया। कल सम्बंधित विभाग के मंत्री ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से सकारात्मक वार्ता की थी जिसके बाद उन्होंने विभागीय कार्यवाही हेतु छात्रों से 6 माह का अतरिक्त समय मांगा है ।


इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री उ0 प्र0 शासन राज्यपाल,उ0 प्र0, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री, कृषि/ कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, पुलिस कमिश्नर कानपुर मण्डल, कुलपति सीएसए को भी अपने खून से लिखकर पत्र प्रेषित किये थे। विदित हो कि,इन सभी छात्रों का अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ एवं फिशरीज साइंस स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के बैनर तले पिछले 12 दिनों से शांति पूर्ण प्रदर्शन भी चल रहा था।


प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांगे माननीय लक्ष्मी नारायन चौधरी मत्स्य मंत्री उ0प्र0 शासन ने मान ली है जो कि निम्न प्रकार से है। 


1- मत्स्य विभाग में नियुक्ति में मत्स्य निरीक्षक व मत्स्य अधिकारी के पदों के लिये न्यूनतम योग्यता बीएफएससी की जाये,


2- सहायक निदेशक (राजपत्रित पद) की नियुक्ति लोक सेवा आयोग द्वारा की जाये व उसकी भी न्यूनतम योग्यता चार वर्षीय बीएफएससी/ एमएफएससी की जाये,


3- मत्स्य विभाग द्वारा सम्पन्न कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न केवल मत्स्य विषय से ही पूछे जायें ,मत्स्य विभाग में कनिष्ठ प्राविधिक व सहायक मत्स्य वार्डन के पदों पर भर्ती की भी न्यूनतम योग्यता चार वर्षीय बीएफएससी कोर्स ही हो।
विदित हो कि, इससे पूर्व छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपने महाविद्यालय के डीन डॉ जेपी यादव से भी मुलाकात की थी व उन्हें भी इस समस्या से अवगत कराया था । 


इस धरने में सहयोग के लिये सभी छात्रों ने इटावा जनपद प्रशासन के अधिकारियों में जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसएसपी व सम्बंधित थाना पुलिस, मीडिया व एबीवीपी को भी विशेष सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी