लखनऊ:- राजधानी लखनऊ के हज़रत गंज से बड़ी खबर पति ने उड़ाए अपनी ही पत्नी के लाखों रुपये और ज़ेवरात, पत्नी से हुए विवाद के बाद सुरेश कुमार गुप्ता ने अपनी ही पत्नी अंजना गुप्ता के तकरीबन 40 लाख के जेवर और 10 लाख की नकदी पर हाथ साफ किया और घर से फरार हो गया है।
पीड़ित अंजना गुप्ता जो हज़रतगंज के राणाप्रताप मार्ग के गार्डेन न्यू अपार्टमेंट के 101 नम्बर फलैट में रहती हैं वही से उनके पति सुरेश कुमार गुप्ता ने इतना बड़ा धोखा किया है जिसका सीसी टीवी फुटेज भी मौजूद है जिसमे पीड़िता की गैरमौजूदगी में सुरेश अपने अपार्टमेंट में आता जाता दिखाई भी दे रहा है।पीड़ित की माने तो दोनों में काफी समय से विवाद भी चल रहा है और पीड़िता का पति आयेदिन उसे परेशान भी करता रहता था।
पीड़िता अंजना गुप्ता के मुताबिक कैसरबाग कार्पोरेशन बैंक में सुरेश का लॉकर भी है जिसमे उसने सब पैसा और ज़ेवर रख लिया है लेकिन पुलिस पीड़िता की कोई मदद करने को तैयार नही दिख रही है जबकि पीड़िता ने अपनी सभी समस्या और सबूत सम्बंधित थाने पर दे भी दिए हैं।पीड़िता ने अब एसएसपी से गुहार लगाने का मन बना लिया है क्योंकि अपने पति सुरेश गुप्ता की इस धोखाधड़ी से वो काफी आहत हैं और मानसिक रुप से प्रताड़ित भी है।
रिपोर्टर:- राहुल निगम