ऑडिट आपत्तियों को एक माह के भीतर निस्तारित करें अधिकारी अन्यथा होगी कार्यवाही-मण्डलायुक्त महेन्द्र कुमार


गोण्डा:- आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने मण्डल की नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों में लम्बित ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण की समीक्षा कर आपत्तियों को एक माह के अन्दर निस्तारित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश आयुक्त ने अनुश्रवण समिति की वैठक में अधिकारियों को दिए हैं। 


बैठक में आयुक्त ने गोंडा एवं बहराइच नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी माह तक काम से कम 40 प्रतिशत ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण कराया जाय अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। गम्भीर रूप की पांच आपत्तियों के अनुपालन के निर्देश समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को दिये गए। श्रावस्ती नगर पालिका परिषद द्वारा अनुदान खर्च न करने से विकास कार्य प्रभावित होने के सम्बंध में बैठक में ही जिलाधिकारी श्रावस्ती से बात कर लिखित कार्यवाही के निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गए हैं। ऑडिट आपत्तियों की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि देवीपाटन मण्डल के जनपद गोण्डा की नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में 3431, बहराइच की नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में 3368, बलरामपुर की नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में 465 तथा जनपद श्रावस्ती की नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में 298 ऑडिट आपत्तियां निस्तारण हेतु लम्बित हैं जिसमें सबसे खराब परफारमेन्स जनपद श्रावस्ती की पाई गई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर ऑडिट आपत्तियों को जल्द से जल्द निस्तारित करा दें अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। 


उक्त वैठक में उप निदेशक/संयोजक अनुश्रवण समिति श्याम सिंह, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी बलरामपुर वी0एन0पाण्डेय, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी बहराइच हरिमंगल सरोज,जिला लेखा परीक्षा अधिकारी श्रावस्ती संजय वैश्य एवं समस्त अधिशासी अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए।


रिपोर्टर:- अतुल कुमार यादव