नवनियुक्त उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने मॉर्डन तहसील में पद भार संभाला


इटावा/जसवंतनगर:- नवनियुक्त उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने शनिवार को मॉडर्न तहसील कार्यालय में पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने तहसील अधिकारियों से बैठक कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं जानी और इनके समाधान को पहल देने की हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि शासन के मंशानुरूप क्षेत्र में समस्त प्रकार के कार्यों में पारदर्शिता बरती जाएगी। वह लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। 


शासकीय कार्यों में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में हर काम पारदर्शिता से होगा। काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। क्षेत्रीय किसानों को छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाना व जलभराव समस्या का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इस अवसर पर तहसीलदार रामानुज सहित आदि लोग मौजूद थे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक