नगर पंचायत कलियर में दो माह से नही बन रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र-सभासदों ने सीएमओ को सौंपा पत्र


पिरान कलियर:- नगर पँचायत में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने की वेबसाइट न खुलने से करीब दो महीने से लोग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं व अन्य सेंटरों पर भी प्रमाण पत्र नही बन रहे हैं। परेशान लोग नगर पँचायत कार्यालय व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।इस सम्बन्ध में कलियर के सभासदों ने मुख्य जिला चिकित्साधिकारी को पत्र देकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के वाली वेबसाइट को चालू करने कि मांग की हैं।


पिरान कलियर नगर पंचायत कार्यालय में करीब दो महीने से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नही बनाए जा रहे हैं। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग चक्कर लगाकर थक चुके हैं। कर्मचारी उन्हें वेबसाइट न खुलने की कहकर टरका देते हैं। गुरुवार को सभासद नाज़िम त्यागी , सभासद पति प्रवेज मलिक ने मुख्य जिला चिकित्साधिकारी से मिलकर एक पत्र सौपा हैं।जिसमे उन्होंने सीएमओ हरिद्वार को अवगत कराया हैं की करीब दो माह से प्रमाण पत्र बनाये जाने वाले लोगों को नगर पंचायत में मौजूद कर्मचारी वेबसाइट न खुलने की बात बताकर टरका देते हैं। कस्बे की जनता को जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। सभासदों ने पत्र में बताया कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ने पर जब लोग पंचायत कार्यालय जाते तो कर्मचारी उन्हें वेबसाइट न चलने का हवाला देकर वापस भेज देते हैं। जिसके चलते वह अन्य सेंटरों से भी प्रमाण पत्र नही बनवा पा रहे हैं। प्रमाण पत्र बनवाने आए लोगों को वापस लौटाना पड़ता है। विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत करा दिया गया हैं,लेकिन अब तक कोई समाधान नही हो पाया हैं।जिस कारण कस्बेवासियों में भारी रोष पनप राह हैं।मुख्य जिला चिकित्साधिकारी सरोज नैथानी ने बताया हैं की कुछ सभासदो द्वारा मुझे अवगत कराया गया हैं की कुछ दिनों से वेबसाइट नही खुल रही हैं,सम्बधित लोगों से जानकारी लेकर जल्द ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और साइट खुलते ही प्रमाण पत्र बनने लगेंगे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता