नाला खोदने से गुस्साएं ग्रामीण-पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता……..


 


पिरान कलियर:- पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाकर नाराज पीड़ित ग्रामीणों के साथ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धनौरी चौकी में ही धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे कलियर थाना प्रभारी ने लोगों को शान्त कर न्याय का भरोसा दिलाया और धरना समाप्त कराया।


कलियर थाने की धनौरी चौकी के क्षेत्र में दो दिन पूर्व भगवानपुर बाईपास मार्ग पर एक ढाबे स्वामी ने बंद की हुई नाली को खुलवा दिया था। शनिवार को सुबह एक पक्ष के नेता अमित व बीजेपी युवा मोर्चा और ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया हैं कि धनौरी चौकी इंचार्ज ने दो दिन पूर्व ढाबे वाले के साथ मिलकर देर रात को जेसीबी द्वारा ग्रामीण की दुकानों के सामने नाला खुदवा दिया और उनकी बात नही सुनी गई।ग्रामीणों को सुबह होने पर मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने नाला खुदवाने का विरोध किया।नाला खुदवाने और एक तरफा करवाई होने से नाराज सैकड़ों ग्रामीण व बीजेपी युवा मोर्चा ओबीसी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी और जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय प्रताप सैनी व जिला पंचायत सदस्य भूपसिंह के नेतृत्व में शनिवार को धनौरी चौकी पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर ग्रामीणों ने चौकी परिसर में दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। धरने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।थोड़ी देर बाद एसओ भी मौके पर पहुंच गए।एसओ ने ग्रामीणों से वार्ता की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने नाले को बन्द करवाने की मांग की। थाना पर प्रभारी ने बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से बुलाकर वार्ता की। आधा घंटे तक चली वार्ता के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मौका मायना किया और जेसीबी बुलाकर खोदे गए नाले को बन्द कराकर मामले को शांत किया। थानाध्यक्ष ने धरने को समाप्त कराकर ढाबे स्वामी को दोबारा नाले को चालू न करने को कहा। धनौरी चौकी प्रभारी एनके बचकोटी का कहना हैं की संदीप आदि का ढाबा भगवानपुर बाईपास मार्ग पर हैं, ढाबा स्वामी के मुताबिक वहाँ पहले से पानी निकलता था लेकिन कुछ दिन पहले ही लोगो ने पानी निकासी बन्द कर दी थी जिसकी शिकायत उसने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट से की हैं, ढाबा स्वामी ने स्वयं ही पानी की निकासी के लिए नाली बनाई थी और आज उसको बन्द करवा दिया गया हैं। इस दौरान अमित सैनी प्रदेश कोषाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड, अजय प्रताप जिला उपाध्यक्ष, संजय कश्यम, ग्राम प्रधान पति अरविंद सैनी, शदाब अहमद, संजय कश्यप, बल्ली, अनुज सैनी, जानू स्वीट, डॉ अनुज, निशु सैनी, अभिषेक सैनी, मोनू सैनी, मोनू प्रसाद, पंकज, अंकित सैनी आदि सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता