मुज़फ्फरनगर पुलिस को चेकिंग के दौरान को मिली बड़ी सफलता, हत्थे चढ़ा 15000 का इनामी बदमाश


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर  चेकिंग के दौरान पुरकाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद हत्थे चढ़ा 15000 का इनामी बदमाश सहारनपुर के गगालेड़ी थाने से वाँछित चल रहा था जिस पर बाद में इनाम घोषित किया गया। पकड़ा गया बदमाश शाहनज़र उर्फ ददुआ पुत्र निसार निवासी पुरकाजी, पकड़ा गया बदमाश पुरकाजी थाने का टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। बदमाश से एक तमंचा कई जिंदा कारतूस ,एक खोखा कारतूस के साथ अपाची काले रंग की बाइक बरामद की हैं। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस ने बदमाश की तलाश में जंगल में कई घण्टे तक कॉम्बिंग की लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवांर