मीना के जन्मदिन पर चहक उठे बच्चे, प्रस्तुत किए कार्यक्रम


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बेसिक स्कूलों में मंगलवार को उत्सव सा माहौल रहा।वजह थी मीना का जन्मदिन। खुशियों से लबरेज बच्चों ने केक काटा।विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।रेडियो पर मीना मंच कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यूनीसेफ के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मीना की दुनिया के अंतर्गत मंगलवार को मीना का जन्मदिन मनाया गया। नगर व ग्रामीणांचल के तमाम विद्यालयों में बच्चों ने अध्यापकों की मौजूदगी में केक काटा। विविध क्रीडा़ प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। कुछ स्कूलों में मिठाइयां भी बांटी गईं। कस्बे के मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज प्रथम में जन्मदिन मनाने के लिए बच्चों ने शिक्षा क्यों जरूरी का नारा बुलंद किया और इस पर नुक्कड़ नाटक की किया।स्कूल की सुगमकर्ता संगीता ने बच्चों को शिक्षा क्यों जरूरी के विषय पर विस्तार से बताया। इसी प्रकार मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी, चिटौली में मुखौटे लगाए बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए।मीना एक लड़की है जो यूनिसेफ की परिकल्पना है। जो उमंग और उत्साह से भरी हुयी है तथा जिसकी सोच सकारात्मक है। जो प्रश्न पूंछने में झिझकती नहीं है। जो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है। दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है।परिवारीजनों, मित्रों एवं समाज की सहायता करने में तत्पर रहती है।मीना का छोटा भाई है राजू तथा मिठ्ठू उसका पालतू तोता है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत "मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी में मीना जन्मदिन वृहद स्तर पर मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में सभी बच्चों ने एकत्रित होकर सरस्वती वंदना करी। फिर शिक्षकों द्वारा बच्चों को  मीना के जन्मदिन एवं आचरण के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। कक्षा 4 व 5 के मीना मंच सदस्यों ने मिलकर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का संदेश देते हुए एक नाटक का मंचन किया। जिससे सभी ने बालिका शिक्षा के महत्व को जाना।मीना मंच की पॉवर एंजिल कुमारी सुमन (कक्षा 4) व अन्य सदस्यों  द्वारा विद्यालय के गार्डन आफ यूनिटी में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मीना मंच सुगमकर्ता मोनिका मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापिका डॉ ज्योति कुमारी, नम्रता वर्मा, अशोक कुमार, निताशा सक्सेना, सुनीता वर्मा आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


रिपोर्टर:- कपिल यादव