मेडिकल असेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन


बरेली/मीरगंज:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली द्वारा तहसील सभागार मीरगंज में राजश्री मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग की भी मुख्य भूमिका रही। शिक्षा विभाग द्वारा बेसिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र तत्काल जांच कर जारी किए गए। कैम्प में जिला चिकित्सालय बरेली की भी चिकित्सीय टीम उपस्थित रही, टीम ने उपस्थित दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने समस्त प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र जारी किए। इस कैम्प में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व राजश्री मेडिकल कॉलेज का संयुक्त रूप से योगदान रहा।


रिपोर्ट:- स्नेह कुशवाहा