मरीज की छुट्टी नहीं करने पर अस्पताल में मारपीट,हंगामा


बरेली:- चौपुला रोड स्थित दीपमाला निजी अस्पताल में रविवार को जमकर हंगामा व मारपीट हुई। यहां भर्ती महिला को परिजन साथ ले जाना चाहते थे। आरोप है कि तीन दिन से महिला को वेंटिलेटर पर भर्ती करने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। लेकिन स्टाफ ने मरीज की छुट्टी करने से इंकार कर दिया। इसी बात पर विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। रामगंगा की रहने वाली पुष्पा देवी की कई दिन से तबियत खराब है। परिजनों ने एक सप्ताह पहले उसे चौपुला रोड स्थित दीपमाला अस्पताल में भर्ती कराया था। घरवालों का कहना है कि उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तीन दिन से उसे वेंटिलेटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है और 1 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुका है। परिजनों का आरोप है कि रविवार को जब उन्होंने मरीज की छुट्टी करने को कहा तो स्टाफ तैयार नहीं हुआ। परिवार मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाना चाहता था। स्टाफ से परिवार का विवाद हो गया। नौबत हाथापाई तक जा पहुंची और जमकर हंगामा होने लगा। अस्पताल में खासी भीड़ जुट गई। स्टाफ और तीमारदार भिड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने दूसरे अस्पताल में फोन कर दिया है कि मरीज को वहां भी भर्ती न किया जाए। पुलिस के सामने भी हंगामा होता रहा।काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।


रिपोर्टर:- कपिल यादव