मण्डल आयुक्त कानपुर अकस्मात जिलाधिकारी इटावा के साथ निरीक्षण करने पहुँचे थाना समाधान दिवस में


 


इटावा/जसवंतनगरः- आयुक्त कानपुर मंडल सुभाष चन्द्र शर्मा शनिवार को अचानक थाना समाधान दिवस में पहुॅच गये और उन्होने पूरे थाना परिसर का निरीक्षण कियाइसके बाद इन्होने बहां मौजूद लोगो की शिकायते सुनी और वहां मौजूद अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये।


आयुक्त कानुपर मंडल 1 बजकर 5 मिनट पर थाना परिसर पहुॅच गये और उन्होने थाने का मुआयना किया सवसे पहले थाने में बनाई गई कैबिन जिसपर उपनिरीक्षको को अपने दैनिक कार्य करने है को देखा और कहा कि इसमें छोटे दरवाजे और लग जाये तो ज्यादा बेहतर रहेगा इसके बाद बह मलखाने मे घुसे और उसमें रखे हेलमेट, और अन्य चीजो को देखा और उनपर धूल और मकडी के जाले देखकर नाराजगी व्यक्त की और उन्होने निर्देश दिया कि इनको बाहर निकालकर धूप लगाये और साफ सुधरा रखे उनहोने कम्पयूटर रूम का भी निरीक्षण किया बाद मे उन्होने फायर सिस्टम को देखा और बहा मौजूद मुशियो से पूछा इसे कैसे चलाया जायेगा काफी देर बाद जब कोई इसको नही बता पाया तो उन्होने इसको चलाने का तरीका भी बताया इसके बाद उन्होने समाधान दिवस पर पहुॅचकर वहा मौजूद पीडित संगीता देवी पत्नी सतेन्द्र सिंह निवासी नगला नरिया, से बातचीत की उनका पारिवारिक विवाद था जिसको समाधान करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया शिवराम सिहं पुत्र रामनाथ की शिकायत पर आयुक्त ने आदेश किया मेड बंदी के बाद पैमाइस कराकर आख्या एसडीएम कोर्ट मे दाखिल की जाये। इसके अलावा विशेष कुमार पुत्र सैतान सिंह नगला भूरे की शिकायत थी कि प्रार्थी की पुत्री के साथ दहेज उत्पीडन किया जा रहा है। बिजय किशोर पुत्र नबल किशोर निवासी भैसान ने भूमि पर भूरा आदि डालने की शिकायत की जमुनाबाग की मीरा देवी पत्नी उदयबीर सिंह ने लगभग 1 माह पूर्व भूमि विवाद की शिकायत की थी उनकी जमीन फुलरई में है आयुक्त ने शिकायतकर्ती मीरा देवी को फोन पर पूछा कि आपकी शिकायत का निस्तारण हुआ है या नही तो शिकायतकर्ती ने कहा कि मेरी शिकायत का निस्तारण हो गया है।  तहसीलदार जसवंतनगर की अध्यक्षता में हुये समाधान दिवस में कुल 9 शिकायते आई किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नही हुआ इस दौरान उपजिलाधिकारी जसवंतनगर सत्यप्रकाश शुक्ला, एसपी सिटी रामयश, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह, ईओ नगर पालिका रामेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक