लॉयन सफारी खुलने का इंतज़ार खत्म, जल्द ही मिलेगी अच्छी खबर


इटावा:- इटावा लायन सफारी में खूबसूरत विश्वप्रीसिद्ध एशियाटिक लॉयन (पेंथरा लियो पर्सिका) बब्बर शेरो की संकटग्रस्त प्रजाति की संख्या में अब हुआ है इजाफा। गुजरात (जूनागढ़) से लाये गए है सफारी में सात शेर जिनमे 5 मादा व 2 नर शेर है। शेरो की संख्या बढ़ने से अब सफारी प्रशासन में खुशी का माहौल है यदि सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही पर्यटकों के लिए खुल जाएगी इटावा की प्रिसिद्ध व बहुप्रतीक्षित लॉयन सफारी। विदित हो कि सीजेडए (सेंट्रल जू अथॉरिटी) के निर्धारित मानकों अनुसार सफारी में इन शेरो की संख्या कम होने की वजह से ही अभी नही खुल पा रही थी द ग्रेट लॉयन सफारी।


जान लोजिये कि, भारतीय बब्बर शेरो की यह बहुमूल्य प्रजाति सिर्फ और सिर्फ हमारे देश में गुजरात राज्य के गिरि क्षेत्र में ही पाई जाती है जो कि आई यू सी एन की रेड डाटा बुक के अनुसार एक  संकटग्रस्त प्रजाति भी है, अब इटावा में लॉयन सफारी में बने प्रजनन केंद्र की सहायता से प्राकृतिक रूप से इन शेरों के प्रजनन द्वारा इस बहुमूल्य व संकटग्रस्त वन्यजीव प्रजाति को अपनी वंश वृद्धि को बढ़ाने में मदद अवश्य ही मिलेगी।


एक वार्ता में डायरेक्टर लॉयन सफारी वी के सिंह ने बताया कि, कल ही जूनागढ़ से लाये गये सभी शेर सुरक्षित व स्वस्थ है उन्हें सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है एवम उनके आसपास किसी को भी जाने की इजाज़त नही है सिर्फ केयरटेकर ही आ और जा सकता है सभी पूर्णतयः स्वस्थ है व सभी को उनके बाड़ो में पूरी सावधानी से शिफ्ट भी कर दिया गया है इसके अलावा सफारी पार्क में डियर व एंटीलोप सफारी भी है एवम भविष्य में एक टाइगर सफारी भी शुरू की जाएगी जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है कुल मिलाकर लॉयन सफारी में 5 सफारी प्रस्तावित है जिनमे से भविष्य में सफारी में एक बटरफ्लाई पार्क भी बनाया जायेगा ।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी