लखनऊ:- मिथिला सेवा समिति द्वारा संचालित मिथिला मंच लखनऊ का भेंट-घांट एवं परिचय पुस्तिका वितरण कार्यक्रम दिनांक 08.09.2019 को निशातगंज लखनऊ में संपन्न हुआ,जिसमें लखनऊ,बाराबंकी,सीतापुर आदि जिलों से आये मिथिलावासियों ने चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था से जुड़े लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि मिथिला से रोटी-रोजगार के लिए पलायन कर लखनऊ में आ बसे मिथिलावासियों की संख्या लगभग 2700 परिवार है। जिसमे अभी तक 500-600 परिवार हमारी संस्था से जुड़ चुके हैं,हमारा सदस्यता अभियान जोर-शोर से चल रहा जिसमे संस्था से जुड़े सभी सदस्य अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं। हमारी संस्था का उद्देश्य बिहार प्रदेश के मिथिला क्षेत्र के वासियों को चाहे वो किसी भी धर्म-जाति से सम्बंधित हों उन्हें एक साथ एक मंच पर लाना है और बाढ़, बेरोजगारी से प्रभावित अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमसब को मिलकर काम करना है। जहाँ देश के अन्य भागों के नागरिक राजधानी, शताब्दी, तेजस जैसे ट्रेनों में सफ़र कर रहे हैं वहीँ हम मिथिलावासी को एक एक्सप्रेस ट्रेन भी नसीब नहीं है, हम सब ने तय किया है कि इसके लिए सामूहिक रूप से हमलोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखेंगे और मांग करेंगे कि एक ट्रेन लखनऊ से जयनगर (सीमान्त स्टेशन) तक चलायें जिससे हम मिथिलावासी को अपने क्षेत्र से जुड़े रहने में मदद मिल सके, साथ ही लखनऊ से जयनगर के बीच पड़ने वाले जैसे बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर आदि जिले के यात्री भी लाभान्वित हो सकें।