कोटेदार व उसके परिजनों ने राशन माॅगने आए ग्रामीण की पीट-पीटकर की हत्या


 


बहराइच:- कैसरगंज थाना क्षेत्र ग्राम मरौठी में कोटेदार नजीर अहमद उर्फ नान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दुकान पर राशन लेने आए व्यक्ति की  ईट-अध्धे से मारकर कूचकर हत्या कर दी।  


प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम मरौठी के कोटेदार नजीर अहमद नान जो कि कोटा में धांधली, घटतौली, समय से राशन न देने व फर्जी तरीके से आधार का खेल कर गल्लां घोटाला करने के लिए आए दिन सुर्खियों में रहते है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिन की शिकायतें लगातार ब्लॉक पूर्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी कैसरगंज व अन्य स्तर पर लगातार की जा रही थी लेकिन प्रशासन ने इन सब बिंदुओं व शिकायतों पर कोई कार्यवाही ना करके हमेशा उसे क्लीन चिट दिया करता था। आज हुई घटना प्रातः गांव के ही मुशीर अहमद पुत्र नजीब अहमद उम्र 35 वर्ष लगभग अपने घर के लिए आवंटित राशन को लेने कोटेदार के दुकान पर गया, जहां पर घटतौली व अनियमितता को लेकर कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों व अन्य कई राशन लेने आए लोगों के द्वारा समझा-बुझाकर उसको वापस भेज दिया गया। मुशीर अहमद राशन न पाने की स्थिति में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कहकर वहां से चला ही था कि पीछे से अचानक कोटेदार नजीर अहमद व उनका पुत्र कासिम, कोटेदार के भाई इजराइल के पुत्र इरफान, गुलफाम व मुबीन आदि ने ईटों, धारदार हथियार व लाठी-डन्डे से उक्त व्यक्ति के ऊपर हमला बोल दिया। अचानक से मुशीर अहमद को संभलने का मौका नहीं मिला और वह बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद धारदार हथियार व अन्य से कोटेदार व उसके पुत्र-भतीजों ने उस पर कई वार किया जिसके बाद मुशीर अहमद मरणासन्न होकर अचेत हो गया।


आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।  उक्त घायल को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही  मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया व मुकदमा पंजीकृत करके अपराधियों की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी।


रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी