कॉलिज में छात्राओं से छेड़छाड़, छात्राओं ने कॉलिज के प्रिन्सिपल पर लगाए गंभीर आरोप


बागपत:- शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल और कॉलिज भी अब छात्राओं के लिए सुरीक्षित नही बच पा रहे है,जहाँ छात्राएं अपना भविष्य सवारने की उमीद लेकर पढ़ने जाती है वही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होने लगे तो छात्राओं के सामने सबसे बड़ा सवाल ये ही खड़ा हो जायेगा कि वो जाए तो जाए कहा क्या उन्होंने बेटी के रूप में जन्म लेकर के कोई गुनहा तो नही किया---? एक तरफ जहाँ सरकार बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ जैसे स्लोगन दीवारों पर बतौर ऐड के रूप में लिखा रहे है लेकिन छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के निनाना गांव का है जहाँ चौधरी चरण सिंह वैदिक  इंटर कॉलिज में 12 वी क्लास की छात्राओं से छेड़ छाड़ का मामला सामने आया है स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि कॉलिज के प्रिन्सिपल राजेन्द्र मान ने 4 छात्राओं को क्लास रूम से प्रेक्टिकल की फ़ाइल पर साइन करने बहाने से बुलाया और एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की छात्राओं की माने तो कालिक के प्रिन्सिपल की ये कोई पहली घटना नही है इस से पहले भी इस तरह की घटनाएं कॉलिज में हो चुकी है लेकिन एक छात्रा ने साहस करते हुए ये पूरा मामला स्कूल में एक मेडम से फोन लेकर के अपने घर पर बताया जिसके बाद ग्रामीण और ग्राम प्रधान मोके पर पोहचे और कॉलिज परिसर में हंगामा भी किया


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक