खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने अधिकारियों को बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश


ग्राम डिडौली में ग्रामीणों को सरकार की विकास एवं सुशासन के 30 माह की उपलब्धियों की दी जानकारी


रायबरेली:- लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी ने विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में खाद्य एवं रसद विभाग राज्यमत्री ने जनपद में धान खरीदारी और ग्रामीणों के राशन वितरण प्रणाली पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि धान क्रय केन्द्रों पर कृषकों के लिए समुचित व्यवस्था की जाये। इसके अलावा राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्ति में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े तथा कोटेदारों से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोटेदार यदि निर्धारित तिथि में कोई राशन नही वितरित करते हुए है तो उसकी जानकारी प्राप्त करे तथा कोटेदार को किसी भी प्रकार से कोटेदारों से राशन उठाते समय अवैध वसूली न की जाये। जिला पूर्ति अधिकारी से ईपोस मशीन के सम्बन्ध में जानकारी ली जिसपर जिला पूर्ति अधिकारी सही जानकारी नही दे पाये और राज्यमंत्री द्वारा बताया गया कि ईपोस मशीन की बैटरी तीन घण्टे से अधिक नही चल पाती है। इसके अलावा ईपोस मशीन में कई तकनीकी बिन्दु होते है। जिससे जानकारी रखा जरूरी है। कोटेदारों को राशन वितरण करने में दिक्कते होती है। इस पर भी ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि कोटेदारों को बुलवाकर सरकार के दिशा निर्देशा के बारे में भली-भांति जानकारी दें। खाद्य विपरण अधिकारी ने भी राज्यमंत्री जी को विभागीय प्रगति के बारे में जानकारी दी। राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से सुझाव मांगे जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि गोदामों पर कोटेदारों को सही तोल दी जाये तथा उनका कमिशन नियामानुसार बढ़ाया जाये। खाद्य विपणन अधिकारी ने होलिंग चार्ज चावल मील मालिकों के बढ़ाने का अनुरोध भी किया उन्होंने यह भी कहा कि यह पिछले 25 वर्षो से दिया जा रहा है। जिसकी समीक्षा जरूरी है।


प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी जनपद के विकास खण्ड अमावां के ग्राम पंचायत डिडौली गये जहां ग्रामवासियों से प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामवासियों से कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं को भली-भांति जाने तथा योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने ग्राम प्रधान पूनम सिंह व उनके पति राज कुमार सिंह तथा समाज सेवी अजीत सिंह आदि ग्रामीणों से मुलाकात की और कहा कि प्रदेश सरकार के विकास एवं सुशासन के 30 माह पूर्ण हो चुके है इस दौरान प्रदेश के साथ ही जनपद में अनेक निर्माण एवं विकास के कार्य पूर्ण किये जा चुके है। उन्होंने प्रदेश सरकार की विकास एवं सुशासन के 30 माह महत्वपूर्ण पुस्तिका का पुस्तक में प्रकाशित महत्वपूर्ण जानकारियों को जन-जन में पहुचाकर आम जन को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के साथ ही भारत सरकार की उपलब्धियों को भी विस्तार से बताया गया है। समाज के सभी वर्गो को समाजिक न्याय सुनिश्चित कराना, बाल अधिकारों का संरक्षण पाक्सों अधिनियम में संशोधन, किसानों की आमदनी दो गुनी करने के ठोस कदम, सभी का सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, योग दिवस एवं फिट इण्डिया अभियान, सड़क सुरक्षाः सुगम परिवहन, देश में नम्बर वन, राजस्व खेत की मेड़ों तक की टेक्नालाजी, प्रदेश कैबिनेट द्वारा जनहित में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय, मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर के चुर्नीदा ट्विस आदि महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। 


इसके मौके पर जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह, खाद्य विपणन अधिकारी सौरभ यादव, जिला प्रबन्धक आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी