कौशाम्बी से चलकर मुज़फ्फरनगर आने वाली रोडवेज की अनुबंधित बसों का रूट बदला, जाने कहाँ से मिलेगी अब बसे


 


मुज़फ्फरनगर:- कौशाम्बी से चलकर मुज़फ्फरनगर आने वाली रोडवेज की अनुबंधित बसों का रूट किया गया डायवर्जन,रोडवेज बस स्टैंड की बजाय वहलना चोक से मिलेगी अब बसे।


जनपद मुज़फ्फरनगर में दिन प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों व जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुज़फ्फरनगर रोडवेज परिवहन अधिकारी ने बताया कि मुज़फ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशोनुसार रोडवेज की 90 अनुबंधित बसे जो कौशाम्बी से चलकर मेरठ होते हुए मुज़फ्फरनगर आएगी उन बसों का संचालन अब मुज़फ्फरनगर बस स्टैंड न होकर वहलना चोक से होगा।इस सभी बसों का बुधवार से रूट डायवर्जन किया गया है।क्योकि आए दिन शहर में सड़क हादसों की संख्या ज्यादा देखने को दिखाई दे रही थी,ओर साथ ही शहर में जाम की स्थिति बेहद खराब होती जा रही थी।अब इन बसों का संचालन वहलना चोक से होने पर कही न कही सड़क हादसों व जाम की स्थिति से कुछ निजात मिल पाएगा।इससे यात्रियों के किराए में भी 5 रुपये की छूट प्रदान की जाएगी।


रिपोर्टर:- फल कुमार