कर्ज माफी का प्रमाण पत्र लेकर किसान लगा रहा दफ्तरों के चक्कर


इटावा:- इटावा जनपद की बसरेहर विकासखंड क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम नगला दलजीत के 60 वर्षीय किसान मिलाप सिंह पुत्र अनोखे लाल यादव ने आज से 10 वर्ष पूर्व खेती करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक रामनगर से 50000 का खेती ऋण लिया था जिसे किसान मिलाप सिंह खेती में हर साल हो रहे नुकसान की वजह से भरना सके और आज से 2 वर्ष पूर्व उनका यह 50000 का ऋण 68000 के करीब पहुंच गया लेकिन उसी दरमियान उत्तर प्रदेश सरकार के नव आयुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समूचे प्रदेश के किसान भाइयों का ₹100000 कर्ज माफ करने की घोषणा की थी जिसमें मिलाप सिंह का भी ₹68000 के करीब का कर्ज माफ किया गया था और इसका प्रमाण पत्र इटावा की नुमाइश पंडाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से किसान मिलाप सिंह को प्रदान किया था किसान मिलाप सिंह ने बताया कि जब मुझे एक मुख्यमंत्री जी ने कर्ज माफी का प्रमाण पत्र थमाया तो मैं इस बैंक की कर्ज से निश्चिंत हो गया और अपना कार्य किसानी का करने लगा लेकिन आज करीब 5 दिन पूर्व बैंक ने एक नोटिस भेजा जिसमें लिखा हुआ था कि आपको ₹120000 कर्ज के चुकाने हैं और इसे आप जल्द जमा करा दें नहीं तो आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आप को पैसा भी देना होगा और सजा भी भुगतनी पड़ेगी अब किसान मिलाप सिंह जिले के आला अधिकारियों के दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक कहीं कोई सहूलियत नहीं मिली है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक