मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है पुलिस ने जुआ खेलते दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है मोके से नगदी और जुआ खेलने के उपकरण बरामद किये है
मुज़फ्फरनगर पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेशानुसार अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चरथावल पुलिस को एक सफलता मिली है दरअसल चरथावल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नई बस्ती चरथावल देहात में एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना मिलते ही चरथावल कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,हेड कांस्टेबल रोशन अली, सरवन, अमित शर्मा आदि ने उक्त मकान पर छापेमारी करते हुए जुआ खेलते रंगेहाथ गुलाब पुत्र महिपाल निवासी मथुरा व नोशाद पुत्र इद्दु निवासी चरथावल को 2390 रुपये की नगदी, 52 ताश के पत्ते व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गये दोनों लोगो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवांर